बस्सी: मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हवन यज्ञ, पूर्णहूति एवं भंडारा का आयोजन
Bassi, Jaipur | Nov 8, 2025 8 नवंबर दिन शनिवार शाम 5:30 बजे स्थित खोरी दादा गुरु मछंदरनाथ आश्रम में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नारायण शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके किया। इस दौरान पंडितों द्वारा विधि विधान से हवन करवाया जिसमें यजमान रामफूल मीणा जयपुर वाले अन्य लोगों ने यज्ञ में आहुतियां थी इस दौरान कार्यक्रम के समापन के द्वारा भंडाराका आयोजन किया ।