पटवारी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को देवरी विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया ने खारिज किया। पटवारी बन रहा दूसरा संतोष वर्मा : विधायक देवरी विधानसभा क्षेत्र के गौरझामर में पदस्थ पटवारी ने विधायक पर मारपीट, जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए थे जिसे देवरी विधायक ने सिरे से खारिज किया।