पताही: बोकाने कला के सनोज सहनी के पुत्र पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, घायल अवस्था में शर्मा चिमनी के पास फेंका, फैली सनसनी
पताही थाना क्षेत्र के बोकनेकला गांव निवासी 16 वर्षीय मृत्युंजय कुमार के साथ बोकानेकला गांव के शर्मा राय के चिमनी के समीप गांव के ही युवकों द्वारा मार पीट कर घायल अवस्था में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक बोकानेकला गांव के सनोज सहनी का 16 वर्षीय पुत्र मिरतुंजय कुमार है। जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।