कटनी नगर: म15 से 20 वर्ष से निवासरत रहवासियों को भूमि खाली करने का फरमान,क्षेत्र के रहवासी पहुँचे कलेक्ट्रेट#jansamsaya
कुठला क्षेत्र के इंद्रा नगर वार्ड क्रमांक-1 बालगंगाधर तिलक वार्ड के रहवासी आज मंगलवार दोपहर 12:30 मिनट पर कलवक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे थे जहां उन्होंने शिकायत में बताया कि जिस भूमि पर पीएम आवास और रहवासी मकान बना कर निवासरत है उसे भू-माफिया खाली कराने धमकी दे रहें है। आए दिन उनकी बिजली काटी जा रही। जवकि उनके द्वारा नगर-निगम का टैक्स भी भरा जा रहा।