रायगढ़: गाड़ाघाट लात पुनर्वास की ओर बढ़ रहे हाथी, सतर्क रहने की दी गई चेतावनी
रायगढ़: वनमंडल धर्मजयगढ़ के छाल परिक्षेत्र अंतर्गत बोजिया परिसर में 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। रविवार रात कुछ हाथी इस दल से अलग होकर गाड़ाघाट लात पुनर्वास (छाल) की ओर बढ़ रहे हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। वन अधिकारियों के अनुसार, हाथियों का यह समूह क्षेत्र में भोजन और पानी की तलाश में भटक रहा है। वन विभाग की टीम स