बहराइच: घोसियाना इलाके में दबंगों ने गाड़ी हटाने के विवाद में जमकर मारपीट की, घर के बाहर खड़े वाहनों को तोड़ा, घटना CCTV में कैद
जिले के दरगाह थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसियाना इलाके में गाड़ी हटाने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है। इसके बाद दबंगों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया है। वहीं दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की है। जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मंगलवार दोपहर को दरगाह प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।