भरथना: बकेवर के हर्राजपुर में ई-रिक्शा पलटा, सवार बाल-बाल बचे
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्राजपुर से एक ई-रिक्शा चालक टेंट का सामान लादकर भरथना-बकेवर मार्ग पर जा रहा था। तभी अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत सवार दब गए।मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत ई-रिक्शा सीधा कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला।गनीमत रही कि सभी की जान बाल-बाल बच गया।मंगलवार देर शाम6 बजे प्राप्त हुई।