टांटोटी: नागोला में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर में 102 मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज
Tantoli, Ajmer | Sep 24, 2025 नागोला कस्बे में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन बुधवार शाम 5 बजे तक किया गया।जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की टीबी,उच्च रक्तचाप,मधुमेह रोग,ओरल,ब्रेस्ट,कैंसर की स्क्रीनिंग की गई।एवं गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।102 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ लिया।