गोगुन्दा: PWD की लापरवाही: गोगुंदा में टूटी सड़क से कार 10 फीट नीचे नदी में गिरी, दो घायल, ग्रामीणों ने बचाया
गोगुंदा-सेनवाड़ा मार्ग पर सोलारिया नदी में सड़क की टूटी लेयर के कारण एक कार 10 फीट नीचे गिर गई, जिससे कार सवार दो युवकों को चोटें आईं। स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों द्वारा PWD विभाग को सड़क की जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने JCB और ट्रैक्टर की मदद से युवकों को निकालकर कार बाहर निकाली।