पन्ना: नेशनल हाईवे 39 पर दर्दनाक हादसा, झपकी से अनियंत्रित होकर कार जंगल में घुसी, टला बड़ा हादसा
Panna, Panna | Sep 14, 2025 पन्ना-सतना मार्ग पर बड़वारा मोड़ के पास आज दिन रविवार, 14 सितंबर को शाम करीब 6 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार से जा रही एक कार का संतुलन चालक को नींद की झपकी आने के कारण बिगड़ गया। कार सीधे सड़क से उतरकर जंगल की ओर चली गई और वहां बनी पत्थरों की बाउंड्री वॉल से टकरा गई।