हनुमानगढ़: टाउन मुखर्जी कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में 101 बेटियों के साथ मनाई गई दीपावली, लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी ने की अनूठी पहल
हनुमानगढ़ टाउन की मुखर्जी कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी ने एक अनूठी पहल करते हुए 101 बेटियों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। इस मौके पर बेटियों के साथ दीप जलाए गए और बेटियों को मिठाई व पटाखे वितरित किए गए। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी ने कहा कि बेटियां समाज की वास्तविक लक्ष्मी है, और बेटियों के चेहरों पर खुशी लाना ही सच्चा उत्सव है।