मधुबनी: पत्रकारों और समाजसेवियों ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा को दी भव्य विदाई
डीएम अरविंद कुमार वर्मा का मुंगेर के डीएम के पद पर तबादला हो गया है। मधुबनी के नए डीएम आनंद शर्मा बने हैं। वहीं मधुबनी शहर के डीएम आवास और निधि चौक पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा को पत्रकारों और समाजसेवियों द्वारा मिथिला के परंपरागत पाग और चादर पहनाकर समान्य पूर्वक बुधवार2:30भव्य विदाई दी गई। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मधुबनी में कार्यकाल के बारे में जानकारी दी।