टिकारी: मूसलाधार बारिश और वज्रपात के बीच टिकारी के रामेश्वर बगीचा में जारी रहा NDA कार्यकर्ता सम्मेलन
Tikari, Gaya | Sep 23, 2025 पंचानपुर स्थित रामेश्वर बाग में मंगलवार दोपहर 2 बजे NDA कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश स्तरीय नेता इसमें शामिल हुए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने स्पष्ट घोषणा करते हुए टिकारी से मौजूदा विधायक डॉ. अनिल कुमार को एनडीए का उम्मीदवार बताया। मांझी ने देश और प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने का सबल दावा किया।