हरिपुर: पुलिस थाना हरिपुर की टीम ने गुमशुदा मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक ट्रेस कर असली मालिक के हवाले किया
Haripur, Kangra | Nov 24, 2025 सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना हरिपुर की टीम ने एक गुमशुदा मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक ट्रेस कर बरामद कर लिया है। यह मोबाइल जीवन लाल निवासी बंगोली हरिपुर का था जिसकी गुमशुद की रिपोर्ट थाना हरिपुर में दर्ज की गई थी।पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन को बरामद कर मालिक को सपोर्ट कर दिया गया है।