सेवराई: ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे पर रामबृक्षकापुरा के पास बाइक सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट–बारा नेशनल हाईवे पर रामबृक्षकापुरा के पास शनिवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब गाजीपुर से लौट रहे गहमर थाना क्षेत्र के खुदुरा गांव निवासी 27 वर्षीय राधाराम की बाइक सामने से पैदल जा रहे रेवतीपुर गांव के 55 वर्षीय अभिराम से टकरा गई। भीषण टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल होकर कई मीटर तक सड़क पर घिसट गए।