मझौली: मड़वास के अमैहिया तिराहे पर तेज रफ्तार स्कूल बस से गिरीं चार बच्चियां, दो गंभीर
Majhauli, Sidhi | Sep 20, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक अमिहिया तिराहे में तेज रफ्तार स्कूल बस से चार बच्चियों जमीन में गिरी दो की हालत गंभीर पुलिस को दी गई सूचना पुलिस ने हालात को देखते हुए दोनों बच्चियों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है और दो बच्चियों को मड़वास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है और वही चालक के ऊपर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है सुबह 10:बजे शनिवार की घटना