कामडारा: राउरकेला जा रही डाक पार्सल से भरी कंटेनर ट्रक कामडारा मिशन चौक के पास पलटी, चालक सुरक्षित
Kamdara, Gumla | Oct 7, 2025 कामडारा मिशन चौक के पास आज मंगलवार की अहले सुबह लगभग चार बजे के आसपास एक कंटेनर ट्रक गाड़ी संख्या BR01GL/5998 पलट गई।बताया जा रहा है कि ट्रक का एक्सल टुट जाने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गई।यह ट्रक रांची से डाक पार्सल लेकर राउरकेला जा रही थी।इस घटना मे चालक अशोक यादव सुरक्षित है।