चुनार: जमालपुर के गढ़ई नदी का तटबंध टूटने से गांव में घुसा पानी, किसानों के खेत हुए जलमग्न
जमालपुर के गढ़ई नदी का तटबंध टूट जाने से बाढ़ का पानी गांव में घुस गया है। जिसकी वजह से किसानों के खेत जलमग्न हो गए हैं। फसल डूब के बर्बाद हो गए हैं। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब तटबंध टूट गया है। गांव में पानी घुस गया है।