खरीक: बड़ी आठगामा में खरीक थाना के अंतर्गत एक अभियुक्त देशी शराब के साथ गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर खरीक थाना टीम द्वारा कार्रवाई कर टोटो चालक अमरजीत कुमार पे०-मनोहर मंडल सा०-बड़ी अठगामा थाना-खरीक जिला-भागलपुर को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त टोटो को जप्त किया गया। इस संबंध में खरीक थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।