द्वारका: क्राइम ब्रांच ने अमन विहार से 68 आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश को पकड़ा, NRI महिला से स्नैचिंग मामले में था वांटेड
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने शुक्रवार दोपहर 12:00 बताया कि गिरफ्तार वांटेड बदमाश की पहचान अमर विहार निवासी तरुण के तौर पर हुई है वह पहले से 68 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है