झाबुआ: आचार्य श्री मृदुरत्न सागरजी एवं साध्वी सिद्धांत ज्योति श्रीजी के मंगल प्रवेश पर झाबुआ में निकली शोभा यात्रा
Jhabua, Jhabua | Nov 30, 2025 वागड़ विभूषण वात्सल्य वारीधी आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वरजी मसा आदि ठाणा-3 एवं पूज्य साध्वी श्री सिद्धांत ज्योति श्रीजी मसा आदि ठाणा-3 का 30 नवंबर रविवार सुबह 11 बजे कालीदेवी से विहार करते हुए देवझिरी जैन मंदिर पर दर्शन-वंदन बाद झाबुआ शहर में आगमन हुआ। इस अवसर पर शहर में बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।