हाजीपुर: पातेपुर के अलीनगर उर्फ लोथन में गैस रिसाव से पति-पत्नी झुलसे, अस्पताल में भर्ती
पातेपुर के अलीनगर उर्फ लोथल में चाय बनाने के दौरान शनिवार को सुबह लगभग 6:00 बजे गैस रिसाव होने से पति-पत्नी जलकर घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है।