आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत बिलरियागंज शिक्षा क्षेत्र के पलिया में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर दुर्व्यवस्थाओं का मामला सामने आया है । ग्रामीणों की शिकायत पर पत्रकार विद्यालय पर पड़ताल करने पहुंचे । वहां की दुर्व्यवस्थाओं को देखकर वह हैरान हो गए । परीक्षा चल रही थी लंच का समय था लेकिन पूरे परिसर में केवल 12 छात्र ही उपस्थित मिले जो गंभीर विषय है ।