चौरीचौरा: खुलेआम नहीं बिकेंगे पटाखे, चिन्हित स्थानों पर ही लगेगी दुकानें
चौरीचौरा में बाजारों के बीच मे खुलेआम पटाखा की दुकानें नही रखी जायेगी। पंजीकृत दुकानें बाज़ार से बाहर एक स्थान पर पटाखा की दुकानों लगाई जाएंगी इसके लिए सोमवार को एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, सीओ अनुराग सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने चौरीचौरा नगर के गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज के खाली मैदान को चिन्हित किया।