हजारा थाना क्षेत्र के गांव कुठिया गुंदिया के पास मजदूर पर दंराती से जानलेवा हमला कर दिया गया। लखीमपुर खीरी के मझगई थाना क्षेत्र के बल्लीपुरवा निवासी राजू, जो हजारा क्षेत्र के पंजाब घाट में फार्मर परविंदर सिंह के यहां मजदूरी करता है, किसी काम से गांव पहुंचा था। ग्रामीणों के अनुसार वहां मौजूद पलिया निवासी एक युवक ने उसके साथ शराब पी और हमला कर दिया।