हमीरपुर: हमीरपुर के जिला अध्यक्ष राजेश ने कहा, एबुलेस कर्मी न्यूनतम वेतन से वंचित, लगातार हो रहे शोषण का शिकार
एम्बुलेंस यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि जीवीके ईएमआरआई कंपनी से सेवाएं समाप्त होने के बाद छंटनी भत्ता, ग्रेच्यूटी और नोटिस पे जैसी सुविधाओं का भुगतान नहीं किया गया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार और प्रबंधन का रवैया अड़ियल है और श्रम कानूनों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।इसी शोषण और उपेक्षा के खिलाफ कर्मचारी अब संघर्ष की राह पर हैं।