टिकारी: पंचदेवता के मोरहर घाट पर देवउठनी एकादशी पर गंगा आरती का आयोजन, उमड़ी सैकड़ों की भीड़
Tikari, Gaya | Nov 1, 2025 टिकारी प्रखंड के पौराणिक व धार्मिक पंचदेवता स्थित मोरहर नदी घाट में देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर शनिवार संध्या 6 बजे गंगा आरती का आयोजन हुआ। स्थानीय पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य गंगा आरती में सैकड़ो की संख्या में टिकारी बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने इस वर्ष से शुरू हुए इस आयोजन को भक्तिमय व आकर्षक बताया।