मुज़फ्फरनगर: योगेंद्रपुरी में राशन डीलर पर गड़बड़ी के आरोप, फ्री राशन डायरी के नाम पर ₹500 की वसूली, राशन केंद्र किया गया सील
शहर के योगेंद्र पुरी क्षेत्र में राशन डीलर अमित कुमार की दुकान पर गड़बड़ी और अभद्र व्यवहार की शिकायत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। ग्राहकों ने आरोप लगाय कि डीलर फ्री राशन डायरी देने के एवज में पाँच सौ रुपये की मांग कर रहा था। साथ ही कम राशन दिए जाने की भी शिकायत सामने आई। शिकायत पर मौके पर पहुंचे जिला पूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने केंद्र को सील कर दिया है।