रविवार की सांय करीब 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक हरेवली निवासी कोल्हू व्यापारी आकाश कुमार गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली का वजन कराने के लिए धर्म कांटे पर गए थे।आरोप है कि जब वापस लौट रहे थे तो हरेवली इनायतपुर रोड पर जंगल में 8 से 10 बाइक सवार युवकों ने उसके साथ मारपीट की। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।