फुलवरिया: सिंहपुर गांव: शौचालय टंकी सफाई के दौरान हादसे में युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम, पत्नी बेसुध
फुलवारिया थाना क्षेत्र के सिंह पुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे उस वक्त परिजनों में कोहराम मच गया जब उनके परिवार के एक सदस्य का शव घर पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार सिंहपुर गांव निवासी सुरेश बांसफोर का 21 वर्षीय पुत्र संदीप बांसफोर की मौत सोमवार की शाम बरौली थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शौचालय की टंकी सफाई करने के दौरान हो गई।