शाहजहांपुर: रोजा क्षेत्र में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान, बंगश निवासी ई-रिक्शा चालक फरमान के रूप में हुई, हत्या की आशंका
दरअसल रोजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। यह शव बंगश निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद फरमान का था। फरमान का ई-रिक्शा उसके शव मिलने के स्थान से करीब 7 किलोमीटर दूर चौक कोतवाली क्षेत्र में मिला है। परिवार ने फरमान की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है। मोहम्मद फरमान ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।