महनार: सरोज सेवा संस्थान के बच्चों का जम्मू-कश्मीर शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न, सेना की कार्यशैली को देखा
महनार के सरोज सेवा संस्थान से जुड़े बच्चों का जम्मू–कश्मीर का सात दिवसीय शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न हुआ। सभी बच्चे सुरक्षित रूप से महनार लौट आए हैं। इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने भारतीय सेना की विभिन्न इकाइयों, प्रशिक्षण पद्धति और कार्यशैली को नज़दीक से समझने का अवसर प्राप्त किया।बच्चों ने उधमपुर स्थित कमांडो बटालियन, आर्टिलरी रेजिमेंट, सेना सेवा कोर बटालियन।