सरवाड़: सरवाड़ में देशवालियान समाज का सामूहिक निकाह सम्मेलन कल, 154 जोड़े बनेंगे हमसफर
Sarwar, Ajmer | Oct 25, 2025 सरवाड़: सरवाड़ में देशवालियान समाज के तत्वाधान में कल 26 अक्टूबर रविवार को 12वां सामूहिक निकाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मोहम्मदिया पब्लिक स्कूल एवं दारुल उलूम के मैदान में होने वाले दो दिवसीय सामूहिक निकाय सम्मेलन की जानकारी देते हुए आज शनिवार सायं 4 बजे सदर अब्दुल अज़ीज़ राठौड़ ने बताया कि निकाह के लिए आज शनिवा