रूड़की: आदर्श नगर में एक घर के मंदिर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में योगेंद्र नाम के व्यक्ति के घर में बने मंदिर में सोमवार की देर रात अचानक ही आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक मंदिर और घर का अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। अच्छी बात यह रही की कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।