पूर्णिया सहायक खजांची थाना ने 1600 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, एक जुगाड़ हांडी ज़ब्त
Purnea East, Purnia | Dec 21, 2025
पूर्णिया सहायक खजांची थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर कुल 1600 ml विदेशी शराब एवं एक एल्युमिनियम का देशी जुगाड़ हांडी सहित कुल 3.500 लीटर देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों 1. नागेश्वर दास उर्फ नागो दास, 2. नंदू उराव के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई जारी है पुलिस प्रशासन ने रविवार को शाम के 6 बजे दी जानकारी