भेडरी गांव में 10 से 15 बीघा जमीन के विवाद को लेकर के चचेरे भाइयों ने मिलकर दो सगे भाइयों को गोली मार दी। एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा नाजुक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती है। घटना आयर थाना क्षेत्र के भेडरी गांव में हुई है। घटनास्थल पर आयर थाना की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकत में छुट्टी है।