हमीरपुर: प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हिम केयर योजना को बंद करने से लोगों को हो रही दिक्कतें: संजीव डेशटा, भाजपा किसान मोर्चा
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव डेशटा ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज आयुष्मान योजना के माध्यम से लोगों को राहत मिल रही है और हिम केयर स्कीम के माध्यम से लाभ मिल रहा था लेकिन हिम केयर योजना को प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया है जिससे लोगांे को दिक्कतें पेश आ रही है।