नैनीताल: लोअर माॅलरोड में भू धसाव के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा यातायात संचालन के लिए रैंप निर्माण का कार्य किया जा रहा
नैनीताल की लोअर माॅलरोड में भू धसाव के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से यातायात संचालन के लिए रैंप निर्माण का कार्य किया जा रहा है। रैंप की दीवार बनाने के बाद विभाग ने भरान शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सतह पर इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाने के बाद यातायात सुचारु किया जाएगा।