बरहेट: कुसमा हाटपाड़ा से अचेत अवस्था में लाए गए व्यक्ति की सीएचसी बरहेट में हुई मौत
शनिवार के अपराह्न कुसमा हाटपाड़ा में अचेत अवस्था में पड़ा एक 30 वर्षीय युवक को बरहेट थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है । अन्य कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।