पाली के जैन पेट्रोल पंप के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। इस घटना में बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए।सभी सुरक्षित हैज़ के स्टेरिंग फेल होने से यह घटना हुई है। वही बस के चालक की सूझबूझ से किसी भी यात्री को कोई चोट नही आई।वही राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुची पाली पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को अन्य बसों में बैठाकर रवाना किया..