इचाक: डुमरौन: सरपंच के पिता के आकस्मिक निधन से गांव में शोक की लहर
डुमरौन के सरपंच के पिता का आकस्मिक निधन, गांव में शोक की लहर प्रखंड क्षेत्र के डुमरौन पंचायत के समिति सदस्य संतोष कुमार मेहता उर्फ़ मुकेश के पिता किशोरी प्रसाद मेहता (उम्र 73 वर्ष) का आकस्मिक निधन हृदय गति रुक जाने से हो गया। घटना शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है।