दरअसल थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में बीएससी की एक छात्रा ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद देर रात आई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा ने फांसी लगाने से पहले अपनी कलाई की नस काटने की कोशिश की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि कलाई पर एक कट का निशान था और हल्का खून भी लगा था।