रविवार को 12 ,बजे घोड़ाडोंगरी के भाजपा कार्यालय में अटल_स्मृति_वर्ष के अंतर्गत विधानसभा घोड़ाडोंगरी-132 का अटल स्मृति सुशासन सम्मेलन आयोजित किया गया। घोड़ाडोंगरी विधानसभा के शाहपुर स्थित विजय भवन में हुए इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का त्याग, उनके विचार, उनकी वाणी और उनके शब्द आज भी हम सभी को निरंतर प्रेरणा देते हैं।