बनखेड़ी: बनखेड़ी महुआग्राम के निखिल को शरीर का लखवा और टूटी रीढ़ की हड्डी भी नहीं रोक पाई, किया स्वर्णिम अभियान
बनखेड़ी महुआखेड़ा ग्राम के निखिल राजपूत ने भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश की 15वीं एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सफलता का पचलम लहराकर बनखेड़ी का नाम रोशन किया है बनखेड़ी पहुंचने पर स्थानीय लोगों एवं प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया राजस्व विभाग ने उन्हें इस मौके पर एक लैंप टॉप भेंट किया है।