हाटपिपल्या: हाटपिपल्या में दीपावली पर दो बच्चों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, बैंक के पास मिला पर्स लौटाया
हाटपिपल्या में आज दीपावली के दिन दो बच्चों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की,आज सुबह करीब 9 बजे हाटपिपल्या में मोदक गोलू बड़गुर्जर और युग पवन राठौर को बैंक के पास एक पर्स मिला जिसमें जरूरी कागज और तीन हजार रुपए थे, जो कि डेरी बोरी वाले छोटेलाल का था , बच्चों ने पर्स को लौटाया जिनकी ईमानदारी की प्रशंसा हर कोई कर रहा है !