मंझनपुर: एएसपी ने मंझनपुर में साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, दिए सख्त निर्देश, पैदल गश्त कर जनता को दिलाया सुरक्षा का अहसास
एएसपी ने मंझनपुर थाना का दौरा कर साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम और पीड़ितों की त्वरित मदद के लिए हेल्प डेस्क कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निस्तारण किया जाए तथा तकनीकी माध्यमों का बेहतर उपयोग कर साइबर ठगी व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।