कैलारस: राकरा गांव में राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने खेतों में दिखे चार चीते, ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल
कैलारस। कैलारस जनपद की ग्राम पंचायत किसरोली के ग्राम राकरा में राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने खेतो में चार चीते टहलते ग्रामीणो को दिखे, जिसका वीडियो बनाकर ग्रामीणो ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। यह वीडियो दिनांक 21 सितंबर का है, जो की दोपहर के समय बनाया गया है, और वह वीडियो आज शाम 5 से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चीतो से क्षेत्र में दहशत है।