रामानुजगंज सोमवार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत जिलेभर में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। रामचंद्रपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में लगाए गए शिविरों में जनपद सीईओ स्वयं उपस्थित रहकर आवेदनों का निराकरण कर रहे हैं। ये शिविर 25 दिसंबर तक संचालित होंगे।