मुज़फ्फरनगर: मोटरसाइकिल पर पांच स्टूडेंट्स का खतरनाक खेल, एक ही बाइक पर सवार होकर करते दिखे स्टंट, नियमों की उड़ाई धज्जियां
लगातार मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला रविवार को सामने आया, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में एक ही मोटरसाइकिल पर पांच स्कूली छात्र बैठे हुए स्टंट करते और हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं। यह खतरनाक करतब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेरठ रोड का बताया जा रहा है।