बदायूं: बदायूं के खजुरी गांव के मोड़ पर बाइक फिसलने से खेत में लगे ब्लेड वाले तार की चपेट में आने से मामा-भांजे घायल हुए
Budaun, Budaun | Sep 21, 2025 बदायूं के थाना उझानी के बराय बरसुआ गांव के रहने वाले 21 वर्षीय प्रदीप जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के सनेरी गांव के रहने वाले माम श्रीपाल के यहां बर्थडे में गए थे । जब वह किराए का सामान वापस करने बाइक द्वारा जा रहे थे तभी थाना परौर क्षेत्र के खजुरी मोड पर बाइक फिसल गई । जिससे खेत में लगे ब्लेड वाले तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए ।